गौरी शंकर सेवा दल चंडीगढ़
समय : प्रातःकाल 6 बजे से - सायंकाल 6 बजे तक

Gouri Shankar Sewa Dal

गौरी शंकर सेवा दल (रजि०), सैक्टर-45, चण्डीगढ़ गौरी शंकर सेवा दल रजि० पिछले कई वर्षों से गौ सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। गौरी शंकर सेवा दल सैक्टर-45, चण्डीगढ़ में स्थित गौशाला का संचालन कर रहा है, जिसमें 850 गाय/बैल के पालन के लिए सभी सुविधाओं से सम्पन्न आवास है। यह संस्था दानी सज्जनों के सहयोग से गाय बैल की सुरक्षा के साथ-साथ निम्नलिखित अन्य कार्य भी करती है :- संस्था गाय के गोबर से उपलों का निर्माण करके श्मशान भूमि में मृत शरीर के अन्तिम संस्कार के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाती है। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है।

  • गौशाला में गाय बैल के खाने-पीने, रख-रखाव, चिकित्सक देखभाल आदि से सम्बन्धित कार्य करती है।
  • देशी गाय के दूध से देशी घी निर्मित करती है, इसके औषधीय रूप में नाक में डालने से मस्तिष्क तनाव रहित रहता है। इस देशी घी को संस्था जरूरतमंद को निःशुल्क उपलब्ध करवाती है।
  • देशी गाय के गौमूत्र से वाष्पिकरण विधि द्वारा गौमूत्र अमृत अर्क तैयार करते हैं, जोकि विशेषतः कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज के लिए लाभदायक है तथा शरीर में जहरीले तत्वों को जड़ से नष्ट करता है। संस्था इस अर्क को जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाती है ।
  • संस्था गाय के गोबर से उपलों का निर्माण करके श्मशान भूमि में मृत शरीर के अन्तिम संस्कार के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाती है। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है।

गौ माता की सेवा में तत्पर रहें!

गायों को चारा खिलाने एवं सेवा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है। गौशाला की पूर्ण परिक्रमा करने से वंश की वृद्धि होती है ।

राम जन्मभूमि तीर्थ

आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है जिसके निमित्त अभिमंत्रित अक्षत का सौभाग्य पतित पावनी भगवान साक्षात करुणामयि त् धर्ममही क्षेत्र में गौशाला को ही अक्षत कलश प्राप्त हुआ यहां गौरीशंकर से बादल का परम सौभाग्य है कि आज के दिन सेक्टर 44..45.. 46..47.48..49.50.51 इन सभी सेक्टरों के समस्त मंदिरों में यहां यहां अभिमंत्रित अक्षत कलश वेद मत्रों द्वारा पूजन करके सभी मंदिरों के प्रधानों को वितरण किए गए गौरी शंकर सेवादल गौशाला के सदस्य रमेश . कुमार शर्मा सुमित शर्मा जी एवं विनोद कुमार जी रजनीश रामपाल दिलीप रावत गोपाल शर्मा सुरेंद्र कुमार लखीराम इत्यादि ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी चंडीगढ़ ट्राई सिटी के राम भक्तों में अत्यंत उत्साहित देखने को मिला है भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से एक महीने पहले ही ट्राई सिटी में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है

इस अक्षत कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्री राम के भक्त जनों ने शामिल होकर प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया यहां हम सब का पिछले 500 साल के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवं उनकी प्राण प्रतिष्ठा होना हम सब हिंदू समाज के लिए गर्व की बात है इस कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के हर नागरिक में राम जी के चरित्र का जागरण करना और समाज हर वर्ग को सब सनातन धर्म के समाज को जोड़कर राममय बनाना है और घर-घर अक्षत वितरण करना यात्रा के माध्यम से हिंदू समाज के बीच जाकर लोक अयोध्या में भगवान से श्री राम की के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमंत्रण देना यह मुख्य उद्देश्य है और गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ में यहां अक्षत कलश का वितरण राम भक्तों को 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच घर-घर कलश के अक्षत एवं भगवान श्रीराम का चित्र आमंत्रण पत्र देकर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण देंगे और 22 तारीख 2024 सोमवार के दिन प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर गौरीशंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी में 10:00 बजे प्रातः विशाल सामूहिक हवन यज्ञ पूजा इत्यादि भजन कीर्तन इत्यादि होगा और दोपहर के समय विशाल भंडारा है आप सभी इस कार्यक्रम में पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त करें

ram

कष्टों का निवारण चाहते हो तो

  • गायों को चारा खिलाने एवं सेवा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है। गौशाला की पूर्ण परिक्रमा करने से वंश की वृद्धि होती है।
  • पक्षियों को पानी एवं दाना डालने से धन वृद्धि होती है। एवं रोजगार अच्छा चलता है।
  • कुत्ते को दुध-रोटी डालने से शत्रुभाग जाते है।
  • चींटीयों को आटा-चीनी डालने से कर्ज मुक्त हो जाता है।
  • मछली को आटे की गोली डालने से गई हुई समृद्धि की प्राप्त होती है।

 

Image Tour Our Gallery

Chat Chat